Gold Silver

बीकानेर : बजरंग दल ने पुलवामा हमले में शहीद जवानों को किया नमन, दुर्गासिंह ने कहा..

खुलासा न्यूज़, बीकानेर। बजरंग दल विभाग बीकानेर द्वारा विभाग संयोजक दुर्गासिंह शेखावत के नेतृत्व में पिछले साल इसी दिन पुलवामा में भारतीय सेना पर कायराना आंतकी हमले में शहीद हुए सैनिकों के शौर्य व बलिदान को नमन करने हेतु शहीद स्मारक विजय स्तम्भ पब्लिक पार्क में कार्यक्रम का आयोजन रखा गया। जिसमे पुलवामा हमले में शहीद हुए सेना के वीर जवानों के शौर्य व बलिदान को नमन किया व 2 मिनट का मौन रखा गया व साथ ही शहीदों व भारतमाता के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की गयी। दुर्गासिंह ने कहा हमारे बहादुर सेना के जवानों के बलिदान के प्रति हर भारतवासी कर्तज्ञ है व सदैव रहेगा। उपस्थित जनों ने भारतमाता वंदे मातरम अमर शहीद अमर रहे व जयकारा वीर बजरंगी हर हर महादेव के जयकारों से जयघोष किया।

https://www.youtube.com/watch?v=Gj6c4kU84x4

कार्यक्रम के यह बने साक्षी
उपस्थित जनों में विहिप के चेतन पंवार अनिल शर्मा के लाल आचार्य बजरंग दल के दीपक सुंदर योगेश मुकेश विकी संजू सूरजप्रकाश गणेश पंकज गजु दिनेश अशोक सीटू गोविंद महेंद्र सिंह कुलदीप शिवसिंह विकास जीतु  दुर्गावाहिनी संयोजिका अनामिका मंजू आशा भारती भाजपा के अशोक प्रजापत महेश शुक्ला भूपेन्द्र शर्मा शिखर डागा भोमसिंह निरंजन सारस्वत सरवन सिंह आदि उपस्थित रहे।

Join Whatsapp 26