बीकानेर/ बजाज फाइनेस कंपनी के कर्मचारी को पीटा, हजारों रुपए छीने, मुकदमा दर्ज

बीकानेर/ बजाज फाइनेस कंपनी के कर्मचारी को पीटा, हजारों रुपए छीने, मुकदमा दर्ज

खुलासा न्यूज, बीकानेर। बजाज फाइनेस कंपनी में कलेक्शन करने वाले एक कर्मचारी के साथ मारपीट करने और हजारों रुपए व सोने के जेवरात छीन लेने मुकदमा कोटगेट पुलिस थाने में दर्ज हुआ है। यह घटना आज यानि सोमवार दोपहर 12 बजे चौतीना कुआं के पास की बताई जा रही है।

परिवादी हिमांशु गहलोत पुत्र बुलाकीराम माली उम्र 26 वर्ष ने बताया कि वह बजाज फाइनेस कंपनी में कलेक्शन का कार्य करता है। सोमवार दोपहर 12 बजे अंकित तंवर पुत्र सुरेश तंवर का उसके पास फोन आया और चौतीना कुआं के पास आकर कलेक्शन ले जाने को कहा।

इसके बाद वह जब चौतीना कुआं के पास पहुंचा तो पहले से घात लगाकर बैठे अंकित तंवर मोहित गहलोत व अन्य ने उसके साथ मारपीट की और 50767 रुपए और सोने के जेवरात छीनकर ले गए। इस प्रकरण को लेकर पुलिस ने मुदकाम दर्ज कर जांच शुरू की।

Join Whatsapp 26