
बीकानेर : फर्जीवाड़ा करने वाले अभियुक्त संजय खान की जमानत खारिज






खुलासा न्यूज़, बीकानेर। कूटरचित दस्तावेज तैयार कराकर जमीन की फर्जी रजिस्ट्री कराने वाले आरोपी संजय खान को शनिवार को सम्बन्धित न्यायालय में पेश किया गया जहां से आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है। गौरतलब है कि संजय खान पुत्र लियाक़त अली निवासी सोनगिरी कुएँ के पास को बीछवाल पुलिस ने शुक्रवार शाम को गिरफ्तार किया था। संजय खान पर जमीन की फर्जी रजिस्ट्री करवाकर धोखाधड़ी करने का मामला दर्ज था। ज्ञात रहे एक साल पुराने मामले में आरोपी पुलिस की गिरफ्त में शुक्रवार शाम को आया है। शनिवार को आरोपी ने न्यायालय में जमानत के लिए प्रार्थना पत्र पेश किया था जिसे न्यायालय ने गंभीर अपराध एवं संजय खान के विरुद्ध अन्य आपराधिक मुकदमों को देखते हुए खारिज कर ज्युडिषियल कस्टडी के आदेश कर दिए।


