
बीकानेर / बाफ़ना स्कूल मना रहा है अपना 29 वा स्थापना दिवस, साइबर क्राइम पर होगी एक जागरूकता ड्राइव






खुलासा न्यूज़, बीकानेर । बाफ़ना स्कूल अपने 29 वे स्थापना दिवस के अवसर पर विभिन्न सोशल ड्राइव को आयोजित कर रहा है।
स्कूल के सीईओ डॉ पीएस वोहरा ने बताया की, इस अफ़सर पर साइबर क्राइम पर एक जागरूकता ड्राइव भी होगी। इसके अंतर्गत बीकानेर पूलिस भी साथ रहेगी। शहर के कुछ जगहों पर स्कूल के कम्प्यूटर विज्ञान के विद्यार्थी इस संबंध में शहर के नागरिकों को जानकारी देंगे।
स्वच्छता अभियान भी गंगशहर स्थित गांधी चौक पर किया जाएगा। इस मौक़े पर शहर महापौर भी उपस्थित रहेंगी।
एक अन्य कार्यक्रम के अंतर्गत शहर के वृद्ध लोगों को ऑनलाइन बैंकिंग से संबंधित जानकारी भी दी जाएगी ताकि वो डिजिटल माध्यम से विभिन्न व्यवहार कर सकें। इस संबंध में विभिन्न बैंकों के प्रतिनिधि स्कूल परिसर में उपस्थित रहेंगे।
इसके अलावा स्कूल के 1994 बैच के कुछ विद्यार्थी वर्तमान विद्यार्थियों से संवाद भी करेंगे। इसके अंतर्गत कुछ विद्यार्थी विदेशों से भी ऑनलाइन जुड़ेंगे तथा कुछ बाहर के शहरों भी आ रहे है।


