Gold Silver

सच्चाई एंव न्याय की जीत पर बीकानेर बी ब्लाक कांग्रेस ने आतिशबाजी कर मनाई खुशी।

सच्चाई एंव न्याय की जीत पर बीकानेर बी ब्लाक कांग्रेस ने आतिशबाजी कर मनाई खुशी

खुलासा न्यूज़ । बीकानेर, शहर ज़िला बी ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुमित कोचर ने कहा आज श्री राहुल गांधी पर मानहानि के मुकदमे में सजा पर रोक का सुप्रीम कोर्ट का फैसला स्वागतयोग्य है। इस खुशी में शहर ज़िला बी ब्लाक कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में गंगाशहर रामरतन कोचर सर्किल पर आतिशबाजी कर खुशी जाहिर की। सचिव मनोज चौधरी ने कहा लोकतंत्र की जीत हुई है, संविधान की जीत हुई है। ये सिर्फ राहुल गांधी जी की नहीं, भारत की जनता की जीत है। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी सचिव (SMD) जयदीपसिंह जावा ने कहा राहुल गांधी जी सच्चाई और देशहित के लिए कन्याकुमारी से कश्मीर तक 4 हजार किलोमीटर से ज्यादा चलकर सभी वर्ग के लोगों से मिले हैं, उन सबकी दुआएं हमारे साथ हैं। आज के आयोजन में पाबूराम नायक, हँसराज बिश्नोई, जयकिशन गहलोत, महबूब रँगरेज, बलराम नायक, नवदीप गहलोत, पृथ्वी महाराज, अकरम नागौरी, दुर्गादत्त गहलोत, भरत शर्मा, सुमित जोशी सहित सभी कार्यकर्ताओं ने कहा यह सच्चाई एवं न्याय की जीत है।

Join Whatsapp 26