
बीकानेर से खबर- महिला को निर्वस्त्र करने का प्रयास, अश्लील गालियां निकाली, चार नामजद






खुलासा न्यूज, बीकानेर। नापासर थाने में सोमवार को एम महिला ने चार नामजद व्यक्तियों पर उसके व उसके पुत्र के साथ मारपीट करने व उसकी लज्जा भंग करने के आरोप में मामला दर्ज करवाया है।
थानाधिकारी जगदीश पाण्डर के मुताबिक गुड्डी देवी खाती पत्नी मोहनराम निवासी शेरेरा ने दर्ज रिपोर्ट में बताया कि उसके पति के नाम आसेरा रोही में शेरेरा रानीसर सड़क पर स्थित खेत मे ग्वार की फसल है,खेत के चारो तरफ तारबंदी की गई है,वह 22 जुलाई को सुबह खेत गई तो रामलाल,हीराराम,ओमप्रकाश,अशोक जाट निवासी आसेरा तारबंदी तोड़कर खेत मे घुस गए,टुकड़े तोड़ दिए,बाड़ जला दी,उसके साथ अश्लील गालियां निकालते हुए मारपीट की,ओढ़ना फाड़ दिया,निर्वस्त्र करने का प्रयास किया,उसके पुत्र हनुमान ने आकर छुड़ाया,तो उसके साथ भी मारपीट की,उक्त लोग तारबंदी व जाली चोरी कर ले गए,पुलिस ने धारा 447,427,435,323,354 ख,379 व 34 आईपीसी में दर्ज कर जांच हैड कांस्टेबल विद्याधर को सौंपी है।


