
बीकानेर : गाड़ी में डालकर अपहरण का प्रयास, 12 अज्ञात जनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज



– गजनेर पुलिस थाना क्षेत्र का घटनाक्रम
खुलासा न्यूज़, बीकानेर। फैक्ट्री में घुसकर व्यक्ति के साथ मारपीट कर उसे गाड़ी में डालकर अपहरण करने का मामला सामने आया है। यह घटना गजनेर थाना क्षेत्र में स्थित बेनटोनाइट इण्डस्ट्रीज फैक्ट्री बस्ती चौहानाना की है।
परिवादी गौरीशंकर पुत्र कैलाश चन्द्र नाई निवासी नाईयों की बस्ती हाल बेनटोनाइट इण्डस्ट्रीज फैक्ट्री ने दी रिपोर्ट में बताया कि दस-बारह अज्ञात आरोपीगणों न फैक्ट्री में घुसकर उसके साथ मारपीट की और उसे गाड़ी में डालकर अपहरण का प्रयास किया। इस मामले को लेकर गजनेर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। मामले की जांच हैडकांस्टेबल रामविलास को सौंपी गई है।




