
बीकानेर/ गाड़ी ऊपर चढ़ाकर किया जान लेने का प्रयास, केस दर्ज, जांच शुरू






खुलासा न्यूज, बीकानेर। जान से मारने के उद्देश्य से कैंपर गाड़ी चढ़ाने का मामला सामने आया है। इस आशय को लेकर पांचू थाने में जांगलू निवासी किशनाराम बिश्रोई ने रामस्वरूप,मांगीलाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना 3 सितम्बर की सुबह 11 बजे की है। प्रार्थी ने बताया कि वह अपने घर के आगे भांजे के साथ बाते कर रहे थें। इसी दौरान आरोपी कैंपर गाड़ी लेकर आए और उसके ऊपर चढ़ाने का प्रयास किया। जिससे उसके शरीर मेंं कई जगह चोटें आयी। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर धारा 307 सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


