बीकानेर/ बस में बैठी महिला के लगेज से सामान चोरी का प्रयास , शोर मचाया तो आरोपी भागे फिर ऐसे आए पकड़ में

बीकानेर/ बस में बैठी महिला के लगेज से सामान चोरी का प्रयास , शोर मचाया तो आरोपी भागे फिर ऐसे आए पकड़ में

खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । श्रीडूंगरगढ़ में एक बार फिर बस में रखे लगेज से सामान चोरी का मामला सामने आया है।

बस में बैठी जिस महिला के लगेज का ताला तोड़कर सामान निकालने का प्रयास हुआ, वो उसी महिला की सक्रियता से ही गिरफ्तार हो गए। इस ग्रामीण महिला के कीमती जेवराती सामान सहित नगदी सुरक्षित रह गई।

दरअसल, राजलदेसर थाने के गांव छाजूसर निवासी विमला पत्नी रामप्रताप सिद्ध अपनी देवरानी और बच्चों के साथ अपने पीहर बरजांगसर के लिए रवाना हुई। श्रीडूंगरगढ़ घुमचक्कर पर उसने अपने मौसी के लड़के के साथ बस बदली। श्रीडूंगरगढ़ पहुंचने के बाद विमला को ताला टूटने की जैसी आवाज सुनाई दी। उसने शोर मचाया तो आरोपी भागने लगे। तब सहयात्रियों ने उन्हें पकड़ने की कोशिश की। विमला के मौसी के लड़के कुंदननाथ ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पुलिस पहुंची और चोरों को धर दबोचा। चोरों की संख्या चार बताई जा रही है जबकि पुलिस के हाथ दो आरोपी लगे।

एसआई बीरबल सिंह ने बताया कि पुलिस के जवान श्रीकिशन गोदारा, लेखराम और पुनीत की सक्रियता से चोरी के आरोपी हरियाणा के कुलदीप पुत्र राजकुमार और रोहताश पुत्र रामकुमार को धर दबोचा गया। साथ ही आरोपियों से माल भी जब्त कर लिया।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |