
बीकानेर / घर में घुसकर महिला के साथ दुष्कर्म करने का प्रयास, मुकदमा दर्ज




बीकानेर। पांचू पुलिस थाना क्षेत्र में महिला के साथ दुष्कर्म करने का प्रयास करने का मामला सामने आया है। इस आशय का आरोप लगाते हुए पीडि़ता ने पुलिस थाने में नामजद आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कराया है। पुलिस के अनुसार परिवादिया का आरोप है कि धरनोक निवासी संजय बिश्नोई 3 मई को उसके घर पर आया और उसके साथ मारपीट कर दुष्कर्म करने का प्रयास किया। इस दौरान बीच-बचाव करने आई बहन व काकी सास के साथ भी आरोपी ने मारपीट की। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ धारा 452, 376/511, 323 के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।




