
बीकानेर/ 7 बजे नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर भगा ले गया, केस दर्ज






खुलासा न्यूज, बीकानेर। नाबालिग को बहला-फुुसलाकर भगा ले जाने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में नाबालिग के पिता ने नोखा पुलिस थाने में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना रायसर में 9 सितम्बर की शाम को करीब साढ़े सात बजे की है। प्रार्थी ने मुकदमा दर्ज करवाते हुए बताया कि अज्ञात आरोपी उसकी 16 वर्षीय नाबालिग बच्ची को बहला-फुसलाकर भगा ले गया। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


