बीकानेर : इस जगह हैरतअंगेज भौगोलिक घटना, जमीन धंसने से लोगों में दहशत, पढिए पूरी खबर

बीकानेर : इस जगह हैरतअंगेज भौगोलिक घटना, जमीन धंसने से लोगों में दहशत, पढिए पूरी खबर

श्रीडूंगरगढ़ / बीकानेर।  श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में एक हैरतअंगेज भौगोलिक घटना की पुनरावर्ति हुई है। रेलवे पटरियों के पास कस्बे के पश्चिम में अचानक एक खेत में मिट्टी धंसने लगी और लगातार धंसना जारी है यहां अभी तक करीब 20 गुना 20 फीट गहरा गढ्ढा हो गया। ओर लगातार मिट्टी अपने आप ही जमीन में धंसती चली जा रही है। खेत मालिक इस वाकये से दहशत में है और आसपास के खेतों के मालिक भी मौके पर पहुंच कर देख रहे है।। हालांकि कोई पास नहीं जा रहा है और दूर दूर से इसे देख कर अलग अलग बात कह रहे है। करीब तीन साल पहले भी यहां मिट्टी धंसने से करीब 100 गुना 100 फीट का बड़ा गढ्ढा हुआ था परन्तु खेत मालिक ने इसे मिट्टी डलवा कर भरवा दिया था। अब वापस उसी जगह मिट्टी धंसने से लोगो में दहशत का माहौल हो रहा है। ये क्यों हो रहा है इसकी जानकारी अभी उपलब्ध नही है।

बताया जाता है कि तीन वर्ष पूर्व जब ऐसा ही हुआ था तब भी अफवाहें तो चली थी परन्तु कुछ नतीजा सामने नहीं आया था, आज पुन: इस घटना ने तरह-तरह की अफवाहों केा जन्म दे दिया है।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 90400 रेट , 22 कैरट 95400 चांदी 1178000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 90400 रेट , 22 कैरट 95400 चांदी 1178000 |