
बीकानेर / थाने में परिवादी के साथ मारपीट , दो गिरफ़्तार






खुलासा न्यूज़ , श्रीडूंगरगढ । श्रीडूंगरगढ़ थाने में एक परिवादी के साथ मारपीट पर उतारू हुए दो जनों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया । हेड कांस्टेबल बलबीर सिंह ने बताया कि परिवादी गौरीशंकर के संबंध में रामकुमार व्यास व राम जोशी को पूछताछ के लिए थाने बुलाया गया । जहां दोनों परिवादी को देख कर भड़क गए और गाली गलौच करते हुए मारपीट पर उतारू हो गए । पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया ।


