
बीकानेर : ASI विश्नोई लाइन हाजिर, बेवजह युवक के साथ की थी मारपीट






खुलासा न्यूज़, बीकानेर। बेवजह युवक के साथ मारपीट करने के मामले में लूणकरणसर पुलिस थाने के एएसआई ईश्वर बिश्नोई को लाइन हाजिर किया गया है। अभी-अभी एसपी प्रहलाद कृष्णिया ने यह आदेश जारी किए है। बता दें कि दो दिन पहले एएसआई ईश्वरसिंह ने वर्दी की धौंस दिखाते हुए बेवजह युवक के साथ मारपीट की थी। इस पर आमजन ने विरोध प्रदर्शन किया। विरोध प्रदर्शन के चलते एसपी ने मामले का संज्ञान लेते हुए एएसआई को लाइन हाजिर किया है।


