बीकानेर- आशा सहयोगिनी सुपरवाइजर व ऑपरेटर ट्रेप, चेक जारी करने के एवज में मांगी थी रिश्वत

बीकानेर- आशा सहयोगिनी सुपरवाइजर व ऑपरेटर ट्रेप, चेक जारी करने के एवज में मांगी थी रिश्वत

खुलासा न्यूज, बीकानेर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो का घूसखोरी के खिलाफ अभियान जारी है। एसीबी की टीम ने आज कोटा के दीगोद में कार्रवाई करते हुए ,रिश्वत लेते आशा सहयोगिनी सुपरवाइजर व कंप्यूटर ऑपरेटर को ट्रेप किया है। आरोपियों ने आशा सहयोगिनी को इंसेंटिव मानदेय टीए-डीए का चेक जारी करने के एवज में रिश्वत मांगी थी। टीम ने आशा सहयोगिनी सुपरवाइजर शकीला बानो को पकड़ा। साथ मे संविदा पर लगे कम्यूटर ऑपरेटर सत्य प्रकाश को भी दबोचा। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ठाकुर चंद्रशील ने बताया परिवादी दाखा मेघवाल आशा सहयोगिनी सेक्टर देवपुरा, दीगोद, ने शिकायत दी थी। जिसमें बताया था की आशा सहयोगिनी का इंसेंटिव मानदेय टीए-डीए, पीएचसी सांगोद से उठता है। पीएससी दीगोद में सुपरवाइजर के पद पर शकीला बानो द्वारा अकाउंटेंट से संबंधित कार्य किए जाते हैं। सेक्टर में 5 आशा सहयोगिनियों को प्रत्येक को 7,048 रुपए दिया गया था। जिसके चेक जारी किए गए थे। चेक के बदले शकीला बानो और कंप्यूटर ऑपरेटर सत्य प्रकाश सुमन ने चेक की आधी राशि 3,500 रुपए की रिश्वत के रूप में आशा सहयोगिनी से मांगे।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |