
बीकानेर : शिक्षक भर्ती परीक्षा खत्म होते ही बस स्टैंड पर उमड़ी भीड़, बसों की खिडक़ी पर लटके अभ्यर्थी, रोडवेजकर्मी ने डंडे से धमकाया




बीकानेर : शिक्षक भर्ती परीक्षा खत्म होते ही बस स्टैंड पर उमड़ी भीड़, बसों की खिडक़ी पर लटके अभ्यर्थी, रोडवेजकर्मी ने डंडे से धमकाया
बीकानेर। शिक्षक भर्ती परीक्षा में आज से लेवल-2 की परीक्षा हुई। सुबह एवं दूसरी पारी पारी में अभ्यर्थी परीक्षा देने पहुंचे थे। एग्जाम खत्म होने के बाद अचानक बस स्टैंड पर भीड़ बढ़ गई। अभ्यर्थी बसों में सीट लेने के लिए संघर्ष करते रहे। बीकानेर रोडवेज बस स्टैंड पर भी अभ्यर्थी खिड़कियों से घुसते नजर आये। वहीं भरतपुर में भी खिड़कियों से अभ्यर्थी बस में घुसने लगे थे। यह देख रोडवेज कर्मी ने डंडा निकाल लिया और कैंडिडेट्स को धमकाकर बस से उतारा। कई अभ्यर्थी बस की खिडक़ी पकडक़र लटक गए थे। बता दें कि शिक्षक भर्ती परीक्षा के लिए प्रदेश के 14 जिलों में सेंटर्स बनाए गए है। पहली पारी की परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक हुई। सुबह की पारी में 9 बजे तक एंट्री दी गई।



