
बीकानेर : 2 पिस्तौल व 2 मैग्जीन सहित किया गिरफ्तार






खुलासा न्यूज, बीकानेर/ हनुमानगढ़। हनुमानगढ़ एसपी प्रीति जैन के अभियान को लगातार सफलता मिल रही है। अमरजीत और विवेक गौतम को गिरफ्तार किया गया हे। अमरजीत उर्फ मोटिया अंतर राज्य हथियार का सप्लायर। झुंझुनू व मलसीसर में लूट के इस पर मामले दर्ज हैं। टाउन थाना प्रभारी लक्ष्मणसिंह ने यह जानकारी दी है।


