
बीकानेर से खबर- अवैध हथियार लेकर शहर में घूम रहे दो युवकों को दबोचा






खुलासा न्यूज, बीकानेर। अवैध हथियार लेकर शहर में घूम रहे दो युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। सदर पुलिस ने करणी सिंह स्टेडियम के पास संदिग्ध रूप से घूम रहे एक युवक चेतन तंवर को पकड़कर उससे पूछताछ की। इस दौरान उसके पास अवैध पिस्टल और जिंदा कारतूस थे। इस पर पिस्टल का लाइसेंस मांगा तो नहीं दे सका। कारतूस खरीद का भी कोई प्रमाण नहीं दिखा सका। इस पर सदर पुलिस ने उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया। उसे कल अदालत में पेश किया जाएगा।
वहीं राजपूत छात्रावास के पास एक अन्य युवक चंद्रेश सोलंकी से पूछताछ की गई। उसके पास भी पुलिस को पिस्टल और जिंदा कारतूस मिले। इस पर उसे भी गिरफ्तार कर लिया गया। च


