[t4b-ticker]

बीकानेर: शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने वाला आरोपी गिरफ्तार

– श्रीडूंगरगढ़ पुलिस की कार्यवाही
खुलासा न्यूज़, बीकानेर। श्रीडूंगरगढ़ थाना इलाके में एक दरिदें ने बालिका को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले जाने और सूनसान जगह पर ले जाकर उसके साथ बलात्कार करने के मामले में पुलिस ने आरोपित दीपु पुत्र पांचीाम निवासी सूरतगढ़ को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस कल आरोपित को न्यायालय में पेश करेगी।

यह है मामला
मामले की जांच आरपीएस वृत्ताधिकारी वृत्त श्रीडूंगरगढ़ प्रवीण सुण्डा ने बताया कि थाना क्षेत्र में रहने वाली पीडि़ता की मां ने दर्ज कराये मामले में बताया कि मेरी नाबालिग पुत्री को दीपु पुत्र पांचीाम निवासी सूरतगढ़ जो बहला-फुसलाकर भगा ले गया फिर उसके साथ बलात्कार किया। साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि इस वारदात में पीडि़ता की तीन चाचियों ने भी शामिल थी। इस प्रकरण को लेकर श्रीडूंगरगढ़ पुलिस ने मामला दर्ज किया।

Join Whatsapp