Gold Silver

बीकानेर/ गिरफ़्तार आरोपी को छुड़ाकर भगाया, पुलिसकर्मियों पर किया जानलेवा हमला, 12 घंटे में चार आरोपीगण गिरफ़्तार

खुलासा न्यूज़ , बीकानेर / नोखा। नोखा पुलिस ने पुलिस पर हमला करने वाले बदमाशों को त्वरित कारवाई कर गिरफ्तार किया है ।पांचोड़ी थाना पुलिस ने एक वांछित बदमाश को गिरफ्तार करने को दावा गाँव में दबिश दी थी, पुलिस की टीम पर बदमाश के परिजनों ने जवानों को हमला कर मारपीट की। अपराधी के परिजनों ने दस्तयाब बदमाश को पुलिस से छुड़ाकर भगाया।
मिली जानकारी के अनुसार पांचोड़ी थाने के HC जालिमसिंह, कांस्टेबल रवि, जयपाल ओर मनोहर पर हमला किया था , इस हमले में पुलिस के जवानों को गम्भीर चोटें आई।
ग्रामीणों ने पुलिस के जवानों पर गाड़ी से कुचलने के प्रयास भी किया और सरकारी पुलिस की गाड़ी में तोड़फोड़ की। इस मामले को लेकर पुलिस ने त्वरित कारवाई कर चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है ।

इन्हें किया गिरफ़्तार
दावा गांव निवासी हरिराम, नरसीराम, प्रभुराम ओर गिरधारीराम को गिरफ्तार किया है । पुलिस ने राजकार्य बाधा, जानलेवा हमला, सरकारी सम्पति को नुकसान करने में मामला दर्ज किया है ।

कार्यवाही में यह रहे शामिल
CI ईश्वर प्रसाद, ASI गोविंद सिंह, ASI शम्भूसिंह, HC दीपेंद्र, कांस्टेबल अजय रहे शामिल।

Join Whatsapp 26