
बीकानेर: दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार, गंगाशहर पुलिस की कार्यवाही






खुलासा न्यूज़, बीकानेर। पोक्सों एक्ट में दर्ज मामले में आज गंगाशहर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस कल आरोपित को न्यायालय में पेश करेगी। जानकारी के अनुसार एससी/एसटी एक्ट व 3,4 पोक्सो एक्ट 2012 मे मुल्जिम जाकिर द्वारा परिवादीया के साथ अप्राकृतिक मथैनू करना व जाति सूचा गालिया निकालने पर मुकदमा दर्ज कराया गया था जिस मुल्जिम जाकीर हुसैन के विरूद्ध जुर्म प्रमाणित पाये जाने पर मुल्जिम को गिरफ्तार किया गया।


