
बीकानेर: आर्मी कैंट में तैनात जवान का निधन, पुलिस ने मर्ग दर्ज कर जांच शुरू की




बीकानेर: आर्मी कैंट में तैनात जवान का निधन, पुलिस ने मर्ग दर्ज कर जांच शुरू की
बीकानेर। आर्मी कैंट में तैनात सेना के एक जवान के निधन की खबर सामने आई है। यह घटना सदर पुलिस थाना क्षेत्र स्थित आर्मी कैंट की है, जो 3 जनवरी की सुबह की बताई जा रही है। इस संबंध में यूनिट के सूबेदार ओपी रॉय ने सदर पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मर्ग दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। रिपोर्ट में बताया गया कि 524 एएससी बटालियन में तैनात जवान प्रदीप कुमार (36 वर्ष), रैंक एसएचटी/एनके, पुत्र नसीब राम, निवासी नवाबाद (जम्मू-कश्मीर) गुरुवार रात भोजन करने के बाद मैस में विश्राम के लिए चले गए थे। शुक्रवार सुबह उनके निधन की सूचना मिली।




