
बीकानेर से खबर- सड़क पर फौजी ने मचाया ताण्डव, महिला नर्सिंगकर्मी का फोड़ दिया सिर, जानिए पूरा मामला







– फौजी पति ने फोडा एएनएम पत्नी का सर, गिरफ्तार मामला दर्ज
खुलासा न्यूज़, बीकानेर/ श्रीडूंगरगढ़। श्रीडूंगरगढ़ तहसील के एक गांव में सडक पर ही अपनी पत्नी की पिटाई कर रहे एक सेवानिवृत फौजी को पुलिस ने शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी वेदपाल शिवराण ने बताया कि गश्त पर गए हैडकांस्टेबल सुरेश कुमार ने गांव की मुख्य सडक पर विवाद होते देखा तो अपनी पत्नी के साथ विवाद कर रहे झूझूंनू के झारडा़ गांव निवासी सेवानिवृत फौजी संदीप को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार किया। आरोपी को मंगलवार को उपखण्ड अधिकारी के सामने पेश किया गया। जहां से उसे बीकानेर जेल भेज दिया गया। वहीं दुसरी और युवक संदीप की पत्नी गांव रीडी में एएनएम के रूप में कार्यरत पुनम ने मंगलवार को श्रीडूंगरगढ़ थाने पहुंच कर आरोपी पती के खिलाफ लाठी और फावडे से मारपीट करने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया है।


