बीकानेर/ 66 कार्यों के लिए 9 करोड़ 3 लाख रुपये की स्वीकृतियां जारी, कलक्टर ने जारी किए आदेश - Khulasa Online बीकानेर/ 66 कार्यों के लिए 9 करोड़ 3 लाख रुपये की स्वीकृतियां जारी, कलक्टर ने जारी किए आदेश - Khulasa Online

बीकानेर/ 66 कार्यों के लिए 9 करोड़ 3 लाख रुपये की स्वीकृतियां जारी, कलक्टर ने जारी किए आदेश

बीकानेर । जिला कलक्टर एवं जिला खनिज फाउण्डेशन कोष (डीएमएफटी) के अध्यक्ष नमित मेहता ने जिले में 66 विकास कार्यों के लिए 9 करोड़ 3 लाख 75 हजार रुपए की वित्तीय स्वीकृतियां जारी की है। जिला कलक्टर नमित मेहता ने श्रीकोलायत की ग्राम पंचायत कोटड़ी के रा.उ.मा.वि. में कक्षा कक्ष, सभागार एवं मरम्मत कार्य के लिए 30 लाख, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भवन श्रीकोलायत के विस्तार एवं 3 अतिरिक्त हॉल निर्माण के लिए पचास लाख, महात्मा गांधी अंग्रेजी विद्यालय, झझू में कक्षा-कक्षों के निर्माण के लिए 40 लाख, ग्राम पंचायत मढ़ में खेल मैदान निर्माण कार्य के लिए 20 लाख रूपए, मढ़ में हिंगलाज माता मन्दिर तक सीसी रोड़ 500 मीटर तक निर्माण के लिए 30 लाख रुपये स्वीकृत किए गए हैं। मेहता ने बताया कि अक्कासर में खेल मैदान निर्माण के लिए 20 लाख, रा.उ.मा.वि. दियातरा में 4 हॉल एवं शौचालय तथा बरामदा निर्माण के लिए 40 लाख, रा.उ.मा.वि. मण्डाल चारणान में 2 हॉल मय बरामदा निर्माण के लिए 20 लाख, 15 राजकीय बालक छात्रावास एवं 2 बालिका छात्रावास में 17 कम्प्यूटर-प्रिन्टर व 50 पखें उपलब्ध करवाने के लिए 5.75 लाख रुपये की स्वीकृति दी गई है। इसी प्रकार बीकानेर विधानसभा क्षेत्र पूर्व में मेन विद मशीन, स्टेशनरी, कम्प्यूटर मय प्रिन्टर, फोटो स्टेट मशीन अन्य विविध संचालन, वाहन किराया एवं अन्य आवश्यकतानुसार आकस्मिक व्यय के लिए 10 लाख रुपये स्वीकृत किए गए हैं। इसी प्रकार हंसेरा में उप स्वास्थ्य केन्द्र भवन निर्माण के लिए 20 लाख, उप स्वास्थ्य केन्द्र हंसेरा में में लेबर रूम के लिए 15 लाख, रा.उ.प्रा.वि. दुलमेरा स्टेशन में खेल मैदान की चारदीवारी के लिए 20 लाख, कतरियासर में रा.उ.मा.वि. कक्षा-कक्षों के निर्माण के लिए 8 लाख, बम्बलू में राजकीय उमावि के कक्षा-कक्षों के निर्माण के लिए 8 लाख, जामसर के रा.उ.मा.वि. में हॉल निर्माण के लिए 15 लाख, उप स्वास्थ्य केन्द्र जामसर में हॉल निर्माण कार्य के लिए 15 लाख, राजासर के रा.उ.मा.वि. में कक्षा-कक्षों निर्माण के लिए 8 लाख, ग्राम पंचायत खिंयेरा में सीसी ब्लॉक के लिए 15 लाख, धीरेरां के राउमावि में 2 कक्षा-कक्षों के निर्माण के लिए 16 लाख रुपये की स्वीकृतियां जारी की गई हैं। सोनियासर मिठिया के रा.उ.मा.वि. में 2 कमरे मय बरामदा निर्माण के लिए 22 लाख, झाड़ेली में सीसी ब्लॉक निर्माण कार्य के लिए 10 लाख, उपस्वास्थ्य केन्द्र खारा के भवन निर्माण के लिए 20 लाख, सजनवासी में उपस्वास्थ्य केन्द्र भवन मरम्मत के लिए 15 लाख, जांगलू में पांचू रोड़ से जम्भेश्वर मन्दिर की ओर सीसी रोड़ सड़क निर्माण के लिए 10 लाख, मुख्य बाजार से जम्भेश्वर मन्दिर की ओर सीसी ब्लॉक सड़क निर्माण के लिए 10 लाख रूपए की स्वीकृति जारी की गई है। मेहता ने बताया कि राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सारुंडा में एथलेटिक्स ट्रेक वॉलीबॉल एवं अन्य खेल मैदान निर्माण के लिए 15 लाख, राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय नोखा में 10 कक्षा कक्ष निर्माण के लिए 10 लाख, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कूदसूं में कक्षा कक्ष निर्माण के लिए 10 लाख, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय हंसासर में प्रार्थना स्थल पर टिन शेड का निर्माण के लिए 15 लाख, ढीगसरी गांव में धोरा बास में जल हौद का निर्माण के लिए 10 लाख, बंधाला गांव में सार्वजनिक ट्यूबवेल नंबर वन के पास जल हौद निर्माण के लिए दस लाख, राईको की ढाणी कुंभासर में जल हौद का निर्माण के लिए पांच लाख, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गंगाजली में लागत से सीसी ब्लॉक तथा एक हॉल निर्माण कार्य के लिए दस-दस लाख, राजकीय प्राथमिक विद्यालय 166 आर डी में दो कमरा मय बरामदा निर्माण के लिए दस लाख, बरजू गांव में सामुदायिक भवन निर्माण के लिए दस लाख रुपये की स्वीकृतियां जारी की गई हैं। ग्राम पंचायत केलां की गलियों में सीसी रोड के लिए 20 लाख, पंचायत समिति पूगल में अंबेडकर भवन में चार कमरा व मीटिंग हॉल का निर्माण के लिए 30 लाख, ग्राम पंचायत लूणखां में सीसी ब्लॉक निर्माण के लिए पांच लाख, ग्राम पंचायत लूणखां में वाटर वर्क्स से एससी मोहल्ले तक सीसी ब्लॉक निर्माण के लिए 20 लाख, राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल लूणखां में आरओ व वाटर कूलर के लिए 3 लाख, लूणखां के राउमावि में लाइब्रेरी निर्माण के लिए 8 लाख, कावनी में राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय में प्रार्थना सभा हेतु टीन शेड निर्माण व सीसी ब्लॉक चौक का निर्माण कार्य के लिए 10-10 लाख, राजकीय प्राथमिक विद्यालय कावनी में एक हॉल मय बरामदा निर्माण के लिए दस लाख, दंतौर में ग्राम पंचायत कार्यालय में मीटिंग हॉल निर्माण कार्य के लिए 15 लाख, दंतोर में लाइब्रेरी निर्माण के लिए दस लाख, दंतौर में भारतमाला सड़क से भोपा बस्ती में सीसी ब्लॉक लगाने के लिए 20 लाख, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय दंतौर में कक्षा कक्ष व अध्यापक आवास निर्माण कार्य के लिए 20 लाख रुपये की स्वीकृतियां जारी की गई हैं।
ग्राम पंचायत बल्लर के गोकलगढ़ में बस स्टैंड निर्माण, सामुदायिक भवन निर्माण राजकीय विद्यालय में हॉल निर्माण कार्य के लिए पांच-पांच लाख, ग्राम पंचायत बल्लार में में दो कक्ष मय बरामदा निर्माण के लिए दस लाख, ग्राम बल्लर में सीसी ब्लॉक कार्य के लिए बीस लाख, बस स्टैंड निर्माण तथा पंचायत परिसर में लाइब्रेरी के लिए दस-दस लाख रुपये स्वीकृत किए गए हैं। ग्राम पंचायत 17 केएचएम में सामुदायिक भवन निर्माण के लिए पांच लाख, सम्मेवाला तथा खरबारा में अंबेडकर भवन का निर्माण के लिए पांच लाख तथा 10 जीएम में अंबेडकर भवन निर्माण के लिए दस लाख रुपये स्वीकृत किए गए हैं। ग्राम पंचायत हनुमाननगर में राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में प्रार्थना स्थल पर टीन शेड निर्माण कार्य के लिए पांच लाख रुपये की स्वीकृतियां दी गई हैं।
इसी प्रकार ग्राम पंचायत हनुमान नगर के राजकीय प्राथमिक विद्यालय 23 डीओडीडी, राजकीय प्राथमिक विद्यालय 1 एलएम तथा राजकीय प्राथमिक विद्यालय 25 डीओडीडी में सीसी ब्लॉक के लिए पांच-पांच लाख तथा आंगनबाड़ी केंद्र चक 45 डीओडीडी में सीसी ब्लॉक लगाने के लिए पांच लाख रुपये की स्वीकृतियां जारी की गई हैं।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26