बीकानेर/ भाई चारे एवं शान्ति व्यवस्था को बनाएं रखने की अपील

बीकानेर/ भाई चारे एवं शान्ति व्यवस्था को बनाएं रखने की अपील

खुलासा न्यूज़ लूणकरणसर बीकानेर संवाददाता लोकेश कुमार बोहरा। लूणकरणसर और जामसर थाना में ईद के त्योहार को लेकर आमजन लोगो की मीटिंग हुई सम्पन्न।
शनिवार को थाना परिसर लूणकरणसर और जामसर में आगामी त्योहार ईद के अवसर पर थाना परिसर में क्षेत्र के संभ्रांत नागरिकों के साथ सी. ओ. लूणकरनसर नारायण बाजिया, S. H. O. जामसर इन्द्र कुमार सहित अन्य अधिकारियों की मौजूदगी में मिटिंग सम्पन्न हुई। जो शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए कराई गई । इस मीटिंग में सम्मिलित हुए नगर के सभी ज़िम्मेदार साथी सभी साथियों ने अपनी बातों को रखा अमन चैन भाई चारे एवं नगर में शान्ति व्यस्था को बनाएं रखने की अपील की हमने अपनी बात को रखा हमने कहा कि हम सभी लोग अमन चैन भाई चारे हिंदू मुस्लिम एकता की पहचान से जाने जाते हैं । हम हिन्दू मुस्लिम एकता को आजीवन कायम रखेंगे भेद भाव से दूर रहेगें और साथ में पुलिस प्रशासन द्वारा फ्लैग मार्च निकाला गया। इस मीटिंग में शेर शाह डायरेक्टर प्रतिनिधि जामसर, सफी मोहम्मद सरपंच प्रतिनिधि दाऊदसर, इमरान शाह सरपंच जामसर, सिकंदर शाह सरपंच प्रतिनिधि जलालसर, सुभाष नायक डायरेक्टर मालासर, कतरीयासर सरपंच सुरजा राम ज्याणी, मोलानीया सरपंच शेरा राम, रसूल शाह ठेकेदार, जाकिर शाह, रजाक शाह ठेकेदार, कारी जफर शाह, मुमताज शाह एड., रवि सेठ, सतपाल जैन उप सरपंच जामसर, आदि गणमान्य लोग मौजुद रहे।खुलासा न्यूज़ लूणकरणसर बीकानेर संवाददाता लोकेश कुमार बोहरा। आज लूणकरणसर थाने में सीएलजी सदस्यों की मीटिंग ली गई। लूणकरणसर थाने में मीटिंग में अध्यक्षता उपखंड अधिकारी कार्यवाहक रामनाथ शर्मा लूणकरणसर थानाधिकारी सुमन परिहार के अध्यक्षता में हुई। जिसमें लूणकरणसर में सीएलजी सदस्य और मुस्लिम धर्म के पदाधिकारी उपस्थित हुए। इस अवसर पर पूर्व सरपंच मुलाराम कलकल पूर्व उपसरपंच दीनदयाल मुद्गल कंवर लाल सेठिया और वही मुस्लिम समुदाय से शहर काजी लूणकरणसर कारी मोहम्मद महबूब आलम मदीना मस्जिद इमाम माशूक आलम रमजान सदर नूरी मस्जिद हमीद जामा मस्जिद के पूर्व इमाम रमजान समीर खान पडिहार नाबीद खान जाकिर तेली बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |