बीकानेर- सोशल मीडिया की अफवाहों से बचने की अपील

बीकानेर- सोशल मीडिया की अफवाहों से बचने की अपील

खुलासा न्यूज़, बीकानेर/ देशनोक। थाने में शनिवार शाम को थानाधिकारी जगदीश प्रसाद पांडर की अध्यक्षता में सीएलजी व शान्ति समिति की मीटिंग आयोजित की गई।मीटिंग में ईद व स्वतंत्रता दिवस की व्यवस्थाओं पर चर्चा की गई।थानाधिकारी पांडर ने सभी सदस्यों से सामाजिक समरसता व सौहार्द की अपील की।साथ ही सोशल मीडिया की अफवाहों से बचने की भी अपील की।मीटिंग में उपस्थित सभी सदस्यों ने कस्बे में होनेवाले दोनों बड़े आयोजनों में सामाजिक सद्भाव व भाईचारे के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई। मीटिंग में श्री करणी मन्दिर निजी प्रन्यास के अध्यक्ष गिरिराज सिंह,शिवशंकर सुथार, रमेश शर्मा,पूर्व प्रन्यास अध्यक्ष कैलाश दान,गोपाल कड़वासरा,बीरबल राम,जमालदीन,चाँद मोहम्मद,भंवरू खां, अली शेर,हसन अली रंगरेज़,हेड कांस्टेबल टीकूराम,जयकिसन,जगदीश सहित कई गणमान्य सदस्य मौजूद रहे।

Join Whatsapp 26