Gold Silver

बीकानेर / जो ये फ़िल्म देखेगा , कभी नहीं तोड़ेगा ट्रैफिक नियम

खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । जिले में ट्रैफिक अवेयरनेस पर आधारित पिक योर हेलमेट सेव योर लाईफ’ शोर्ट मूवी का शुक्रवार को ‘रविंद्र रंगमंच’ पर संभागीय आयुक्त डॉ. नीरज के. पवन, जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल, जिला पुलिस अधीक्षक योगेश यादव तथा अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक (शहर) अमित कुमार बुढ़ानिया ने जारी की। साथ ही इस शोर्ट मूवी को यू-ट्यूब पर भी जारी किया गया। आमजन में यातायात नियमों को जागरुकता जगाने के उद्देश्य से बीकानेर यातायात पुलिस ने इस शार्ट मूवी का निर्माण किया है। इसके अलावा अतिथियों ने यातायात पुलिस द्वारा तैयार नियमों पर आधारित पेन्टिग कलैण्डर का विमोचन भी किया गया। इस कलैण्डर में यातायात नियमों की जानकारी के सम्बन्ध में शहर की विभिन्न स्कूलों में प्रतियोगिता का आयोजन कर विद्यार्थियों से यातायात जागरूकता की पेन्टिंग बनवाई गई थी, उसमें से चयनित पेन्टिग को शामिल किया गया है। शोर्ट फिल्म की ओपनिंग, प्रदर्शन के समय प्रतियोगिता में सफल रहे विद्यार्थियों की पेन्टिंग के पोस्टरों का प्रदर्शन किया गया।

Join Whatsapp 26