
बीकानेर- गैंग से एक और आरोपी गिरफ्तार, शहर में कई वारदातों को दिया था अंजाम







खुलासा न्यूज, बीकानेर। शहर में चोरी की कई वारदातों को अंजाम देने वाली गैंग से एक और आरोपी को सदर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। एक आरोपी को पूर्व में गिरफ्तार किया था। यह आरोपी अलग-अलग स्थानों से मोबाइल व पर्स छीना झपअी की घटना को अंजाम देते थे। फिलहाल आरोपीसेपूछताछ जारी है। मिली जानकारी के अनुसार आरोपी सेवक सिंह उर्फ काली चरण पुत्र गुरूमीत सिंह उम्र 19 साल निवासी कहाडिय़ावाली पुलिस थाना अरणिवाला जिला फाजिलका पंजाब को उसके निवास स्थान से गिरफ्तार किया। पूर्व में आरोपीप्रीतम सिंह को गिरफ्तार किया जा चुका है।


