बीकानेर : शहर के इस क्षेत्र में गुस्साएं लोगों ने सडक़ को किया जाम, जानें क्या है मामला

बीकानेर : शहर के इस क्षेत्र में गुस्साएं लोगों ने सडक़ को किया जाम, जानें क्या है मामला

बीकानेर : शहर के इस क्षेत्र में गुस्साएं लोगों ने सडक़ को किया जाम, जानें क्या है मामला
बीकानेर। शहर के जेएनवीसी पुलिस थाने के शिवबॉडी क्षेत्र में शिव मंदिर के पास सडक़ पर स्पीड ब्रेकर नहीं होने से नाराज लोगों ने सडक़ को जाम कर दिया। आज देर शाम स्कूटी और बाइक के बीच टक्कर हो गयी। इस हादसे के बाद लोगों में आक्रोश है।
दरअसल इस सडक़ पर स्पीड ब्रेकर नहीं होने के कारण वाहन तेज गति से चलते है और आए दिन हादसे होते रहते हैं। आज देर शाम भी स्कूटी और बाइक के बीच टक्कर में दो लोग चोटिल हो गये। जिसके बाद गुस्साएं लोगों ने सडक़ को जाम कर दिया। सडक़ जाम करने वाले लोगों ने बताया कि कुछ दिन पूर्व ही एक व्यक्ति की सडक़ हादसे में मौत हो गई और आज भी उसी जगह पर एक और दुर्घटना हुई। लोगों ने बताया कि इसको लेकर प्रशासन और पुलिस को कई बार अवगत करवाया गया कि इस जगह पर बैरीकेट और स्पीड ब्रेकर लगाए जाएं ताकि दुर्घटना पर लगाम लगे। लगातार मांग करनेे के बावजूद भी प्रशासन द्वारा कोई सुनवाई नहीं हो रही है। ऐसे में स्थानीय लोगों ने सडक़ जाम कर प्रदर्शन किया। सूचना के बाद मौके पर जेएनवीसी पुलिस ने जल्द ही बैरीकेट लगाने का आश्वासन दिया। जिसके बाद रास्ता खोला गया। प्रदर्शन में दीपेंद्र सिंह, सोनू सिंह, अनमोल, उदय, विजय, राहुल, पंकज, मनोज, निरंजन, चंद्रप्रकाश, देवकिशन आदि युवा मौजूद रहे।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |