इस तारीख से शुरू हो जाएगी बीकानेर-अमृतसर साप्ताहिक एक्सप्रेस, यह रहेगा शेड्यूल

इस तारीख से शुरू हो जाएगी बीकानेर-अमृतसर साप्ताहिक एक्सप्रेस, यह रहेगा शेड्यूल

इस तारीख से शुरू हो जाएगी बीकानेर-अमृतसर साप्ताहिक एक्सप्रेस, यह रहेगा शेड्यूल

बीकानेर। बीकानेर से जालंधर, लुधियाना होते हुए अमृतसर के लिए नई साप्ताहिक रेल सेवा शुरू हो रही है। रेलवे की ओर से यात्रियों की सुविधा के लिए बीकानेर-अमृतसर-बीकानेर साप्ताहिक एक्सप्रेस नई रेलसेवा का संचालन 12 अक्टूबर से किया जाएगा। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार गाडी संख्या 14719, बीकानेर-अमृतसर साप्ताहिक एक्सप्रेस 12 अक्टूबर से प्रत्येक गुरुवार को बीकानेर जंक्शन से दोपहर 15.00 बजे रवाना होकर अगले दिन शुक्रवार को प्रात: 7.15 बजे अमृतसर पहुंचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 14720 अमृतसर-बीकानेर साप्ताहिक एक्सप्रेस रेलसेवा 13 अक्टूबर से प्रत्येक शुक्रवार को अमृतसर से प्रात : 8.10 बजे रवाना होकर मध्यरात्रि 00.45 बजे बीकानेर पहुंचेगी। यह रेल मार्ग में लालगढ़, लूणकरणसर, महाजन, अरजनसर, सूरतगढ, जैतसर, रायसिंह नगर, गजसिंहपुर, श्रीकरनपुर, केसरीसिंहपुर, श्रीगंगानगर, अबोहर, फजिल्का, जलालाबाद, गुरू हरसहाय, फिरोजपुर कैंट, मोगा, जगराओं, लुधियाना, जालंधर सिटी, ब्यास व अमृतसर स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |