
बीकानेर/ एम्बूलेंस ने कार को मारी टक्कर, दंपति सहित पांच घायल, चालक फरार, मौके पर पुलिस






खुलासा न्यूज, बीकानेर। श्रीडूंगरगढ़ थाना क्षेत्र के सातलेरा हाईवे के पास एम्बुलेंस द्वारा कार को टक्कर मार दी। बताया जाता है कि सातलेरा हाईवे पर कार चल रही थी। जिसमें 5 लोग सवार थें। इसी दरम्यान एक एम्बुलेंस कार को टक्कर मारकर फरार हो गई। जिसमें कार बुरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो गयी। जिसमें सवार दपंति और उनके 3 बच्चे सवार थें। जो कि टक्कर लगने से घायल हो गए। आसपास मौजूद लोगों के सहयोग से घायलों को अस्पताल पहुंचाया। हालांकि अभी तक एम्बुलेंस के बारे में जानकारी नहीं मिल पायी है। पुलिस टीम सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची और जांच में जुटी है। घायलों का इलाज श्रीडूंगरगढ़ चिकित्सालय में चल रहा है।


