Gold Silver

बीकानेर/ आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरित करने का आरोप, थाने पहुंची महिला को धक्का देकर निकाला बाहर

खुलासा न्यूज, बीकानेर। आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरित का मामला सामने आया है।
इस घटना को लेकर मृतक की मां ने हत्या का मामला दर्ज करने के लिए जब नयाशहर थाने पहुंची तो तो उसे धक्का मारकर बाहर निकाल दिया।
आजमुकदमा दर्ज करने की मांग को लेकर आज महिलाओं ने नयाशहर थाने के बाहर प्रदर्शन किया और पुलिसकर्मियों पर आरोप लगाए है। मृतक की मां मुमताज बानो ने बातचीत करते हुए बताया कि उसके बेटे मोहम्मद अली उर्फ बंदी ने रामपुरा बस्ती में रहने वाले लोगों से पैसे उधार लिए थे। बानो ने कहा कि उसके बेटे ने जिनसे पैसे लिए थे उन्हें वापस दे दिए लेकिन वो नहीं माने और कहा कि हमें एक लाख रूपए दे। वरना तेरे पर झूठा बलात्कार का मुकदमा दर्ज करवा देंगे। जिस पर बंटी ने उन्हें करीब 55 हजार रूपए इधर उधर से करके दिए। बानो ने आरोप लगाया कि पैसे के बदले वो लोग मेरे बेटे को परेशान करते रहे जिसके चलते उसके बेटे ने 15 मई को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मुमताज बानो ने कहा कि इस सम्बंध में वह नयाशहर थाने में मुकदमा दर्ज करवाने के लिए आयी तो पुलिसकर्मियों ने कहा कि मुकदमा दर्ज कर लेंगे लेकिन आज तक नहीं किया।

Join Whatsapp 26