
बीकानेर/ आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप, महिला के खिलाफ मुकदमा दर्ज





खुलसा न्यूज, बीकानेर। आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला सामने आया है। इस आशय का आरोप लगाते हुए मृतक के भाई ने नामजद महिला व एक अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। यह मामला गजनेर पुलिस थाना क्षेत्र का है। मामले की जांच थानाधिकारी धर्मेन्द्र सिंह खुद कर रहे है।
मृतक के भाई सतीषसिंह पुत्र लक्ष्मणसिंह राजपुत उम्र 44 साल निवासी सिरसला पीएस दुधवाखारा जिला चुरू ने दी दरख्वास्त में बताया कि उसका भाई सत्यवीर सिंह जो गनमैन के पद पर कोलायत में पदस्थापित था, उसने रेल के आगे आकर सुसाइड किया। उन्होंने अनित चौहान व अन्य के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया है। इस मामले को लेकर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की है।


✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |