
बीकानेर : लाखों के गहने और बकरियां चोरी कर ले जाने के आरोप, अलग-अलग मामलें दर्ज





बीकानेर : लाखों के गहने और बकरियां चोरी कर ले जाने के आरोप, अलग-अलग मामलें दर्ज
बीकानेर। जिले के दो अलग-अलग थानों में लाखों के गहने और बकरियां चोरी कर ले जाने के मुकदमें दर्ज हुए है। श्रीडूंगरगढ़ और कालू में यह मुकदमें दर्ज किए गए है। मोमासर निवासी जेठीदेवी ने श्रीडूूंगरगढ़ पुलिस थाने में कालुराम के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। प्रार्थिया ने बताया कि 8 मई 2025 को आरोप उसके घर से एक थैला चोरी कर ले गया। जिसमें सोने के लूंग, अंगूठी, चांदी का बोरिया,सोने के बाजूबंद,चांदी की तागड़ी, सोने की बाली, सोने के बाले सहित अन्य सामान था जो कि आरोपी ले गया। वहीं कुचौर आथूणी निवासी पदमगर ने कालु पुलिस थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। इस सम्बंध में परिवादी ने बताया कि कुचौर आथूणी में 17 अक्टूबर की रात के समय में उसके खेत से अज्ञात चोर 30 बकरियां चोरी कर ले गया। पुलिस ने दोनो की रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।




