
बीकानेर: विद्युत विभाग की टीम से मारपीट, सरकारी संपत्ति को नुकसान का आरोप





बीकानेर: विद्युत विभाग की टीम से मारपीट, सरकारी संपत्ति को नुकसान का आरोप
खुलासा न्यूज़, बीकानेर। जिले के देशनोक थाना क्षेत्र के केसरदेसर जाटाना में 25 अगस्त को विद्युत विभाग की मीटर बदलने आई टीम के साथ मारपीट और सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने की घटना सामने आई है। इस मामले में देशनोक पुलिस थाने में एईएन अजय कुमार ने पेमाराम और एक अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
प्रार्थी ने बताया कि सरकारी आदेशानुसार पेमाराम का खराब मीटर बदलने के लिए टीम गई थी, लेकिन उन्होंने टीम के साथ मारपीट की और सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाया। साथ ही जाति सूचक गालियां देने का आरोप भी लगाया गया है। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |