बीकानेर : हनुमान मंदिर में चोरी, पूजा कर चांदी का छत्र पार करने का आरोप

बीकानेर : हनुमान मंदिर में चोरी, पूजा कर चांदी का छत्र पार करने का आरोप

बीकानेर : हनुमान मंदिर में चोरी, पूजा कर चांदी का छत्र पार करने का आरोप

खुलासा न्यूज़। बीकानेर के बागीनाड़ा हनुमान मंदिर से हनुमानजी का चांदी का बना छत्र चोरी री हो गया है। पुजारी ने एक युवक के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज कराते हुए उस पर चोरी का आरोप लगाया है। कोटगेट पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू की है।

पुलिस के अनुसार रानी बाजार में स्थित बागीनाड़ा मंदिर के महंत गिरी ने एफआईआर करवाई है। जिसमें कहा है कि तोलाराम शर्मा निवासी मुरलीधर व्यास नगर मंदिर में दर्शन करने के बहाने आया था। वो मंदिर में बैठकर पूजा अर्चना करने लगा। इस दौरान महंत भोजन करने के लिए घर चले गए। वापस आए तो देखा कि हनुमान प्रतिमा के ऊपर चांदी का छत्र नहीं है। महंत का आरोप है कि तोलाराम ही मंदिर से छत्र चोरी करके ले गया है। पुलिस ने मामला दर्ज करने के बाद जांच शुरू कर दी है। एएसआई जिले सिंह को मामले की जांच दी गई है। मंदिर में चोरी की छानबीन सीसीटीवी कैमरे के आधार पर की जा रही है।

थानाधिकारी मनोज शर्मा ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद तोलाराम को गिरफ्तार कर लिया गया है। उससे छत्र भी बरामद किया जा रहा है। तोलाराम मुरलीधर व्यास कॉलोनी में रहता है और उससे सख्ती से पूछताछ की जा रही है। उसे बुधवार को अदालत में पेश किया जाएगा।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |