
बीकानेर/ मृतक के नाम से राशन उठाने का आरोप, केस दर्ज






खुलासा न्यूज, ,बीकानेर। कूटरचित दस्तावेज के जरिए मृतक के नाम से राशन उठा लेेने लुणकरणसर थाने में सर्वोदय बस्ती निवासी ओमप्रकाश सुथार ने मुल्तान सिंह,करणी सिंह,ओमप्रकाश,रामदेव,रामलाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। इस सम्बंध में प्रार्थी ने बताया कि आरोपी ने अपने पिता की मौत के बाद कूटरचित दस्तावेज तैयार किए और राशन डीलर के साथ मिलकर वर्ष 2018 से करीब राशन उठाता रहा। प्रार्थी ने आरोप लगाया कि आरोपियों ने धोखाधड़ी कर सरकार को चुना लगाया। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


