बीकानेर- फड़ बाजार क्षेत्र में अब सारी दुकानें खुलेगी, पढि़ए पूरी खबर

बीकानेर- फड़ बाजार क्षेत्र में अब सारी दुकानें खुलेगी, पढि़ए पूरी खबर

खुलासा न्यूज़, बीकानेर। बीकानेर के सबसे व्यस्ततम फड़ बाजार क्षेत्र में अब सारी दुकानें खुल सकेंगी। कल मंगलवार से दुकानों के खुलने का समय सुबह 5 बजे से रात 8 बजे तक रहेगा। कोटगेट थानाप्रभारी धरम पूनिया ने बताया कि कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए पूर्व में दुकानों को खोलने के लिए ए, बी और सी वर्गों में विभाजित किया गया था। अब सभी दुकानों के संचालक रोजाना दुकानें खोल सकेंगे, लेकिन इस दौरान उन्हें महामारी अधिनियम से संबंधित सभी शर्तों का पालन करना होगा तथा रात्रि नौ बजे तक हर हाल में उन्हें घर पहुंचना होगा। आपको बता दें कि फड़ बाजार की सभी दुकानें खोलने की मांग को लेर हाल ही में एक शिष्टमंडल ने ऊर्जा मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला को ज्ञापन दिया था। आज सुबह इसी शिष्टमंडल नेे कांग्रेस नेता महेन्द्र कल्ला से उनके निवास पर मुलाकात की। इस बीच, शाम को फड़ बाजार के दुकानदारों को कल से सभी दुकानें खोलने की सूचना पुलिस की ओर से दी गई है। फड़ बाजार मार्केट एसोसिएशन के अध्यक्ष दीनदयाल सारस्वत ने इसके लिए जिला और पुलिस प्रशासन के साथ-साथ कांग्रेस नेता महेन्द्र कल्ला, डी. पी. पचीसिया और रमेश कुमार अग्रवाल (कालू) का आभार जताया है।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 99400 रेट , 22 कैरट 104300 चांदी 127800 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 99400 रेट , 22 कैरट 104300 चांदी 127800 |