बीकानेर : वायु सेना के जवान की हो रही है चहुंओर वाहवाही, अपनी व भाईयों की शादी में नहीं लिया दहेज - Khulasa Online बीकानेर : वायु सेना के जवान की हो रही है चहुंओर वाहवाही, अपनी व भाईयों की शादी में नहीं लिया दहेज - Khulasa Online

बीकानेर : वायु सेना के जवान की हो रही है चहुंओर वाहवाही, अपनी व भाईयों की शादी में नहीं लिया दहेज

खुलासा न्यूज़, बज्जू/ बीकानेर।  दहेज प्रथा के खिलाफ हुवा वायु सेना में सेवारत एक जवान जिसने दहेज प्रथा के खिलाफ मुहिम चलते हुवे अपनी व अपने तीनो भाइयों की शादी में दहेज न लेकर समाज मे व्याप्त कुरीति को मिटाने का संकल्प लिया व उसने अपने युवा साथियों से भी इस प्रथा को हटाने के प्रयास करते हुवे बेटी पढ़ाओ दहेज हटाओ की मुहिम चलाएंगे।

बुधवार को बज्जू उपखण्ड के बज्जू तेजपुरा ग्राम के भारतीय वायुसेना में आसमा में सेवारत सैनिक नन्दलाल जाट तथा उसके भाई मनमोहन गोदारा व ताऊ का लड़का ओमप्रकाश गोदारा, भागीरथ गोदारा जिसकी शादी सीमावर्ती क्षेत्र के ग्राम 7 ए एम आबादी (राववाला) स्तिथ रतनाराम सारण की पोत्रियो से हुई , जिसमें शादी के दौरान वधु पक्ष से दहेज लेने से इनकार कर दिया इन तीनो भाइयों ने । सेना में सेवारत नन्दलाल ने बताया कि किसी भी मुहिम को चलाने के लिए अपने घर से ही शुरू करना पड़ता है जिससे कि समाज मे व्याप्त कुरीतियों को हटाया जा सके जिसको लेकर हम चारो भाइयों जिसमे में तथा मनमोहन गोदारा व ओमप्रकाश गोदारा, भागीरथ गोदारा ने मिलकर दहेज प्रथा के खिलाफ एक मुहिम शुरू की है और हम अपने साथियों से भी आग्रह करेंगे कि आप भी अपनी शादी में दहेज न ले, दहेज एक बहुत गलत प्रथा हम बेटी ही दहेज है कि मुहिम से इस प्रथा को हटाने का प्रयास करेंगे , तथा प्रत्येक परिवार से अपील करेंगे कि आप अपनी बेटी को शिक्षित करके अच्छे संस्कार देवे । एक पिता अपनी बेटी को पाल पोषकर बड़ा करके दूसरे घर भेजता है तो उससे बड़ा दहेज नही है इसे ही दहेज समझना चाहिए। तथा बताया कि जब हमारा रिश्ता हुवा उसी दौरान हमने शादी में दहेज न लेने की बात वधु पक्ष को बता दी थी उस दौरान उन्होंने उसके बाद दहेज देने के लिए कई बार हमें कहा लेकिन हमारे परिवार द्वारा समझाने पर सहमत हो गए व शादी के दौरान दहेज न देकर व लेकर समाज में व्याप्त इस दहेज प्रथा की कुरीति को तोड़ा ।

सैनिक के पिता गोपीराम गोदारा व दादा थानाराम गोदारा ने बताया कि दहेज प्रथा कुरीति को समाज से हटाने का प्रयास करते हुवे प्रत्येक परिवार को समझाएंगे तथा बताया कि दहेज न लिया है और हम हमारी पुत्रियों की शादी में भी ऐसे ही परिवार से निकाह करूंगा कि जो दहेज प्रथा के खिलाफ हो ।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26