
बीकानेर/ वायुसेना कर्मी ने की आत्महत्या, भाई ने दो अधिकारियों पर लगाया हत्या का आरोप





खुलासा न्यूज, बीकानेर। वायुसेना में कार्यरत अधिकारी ने पेड़ से फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। यह घटना जयपुर रोड़ स्थित एयरफोर्स एरिया में ही अपनी बैरक के पास की है। मामले में परिजनों का आरोप का है कि अधिकारियों के दबाव व दुव्र्यव्यहार के चलते ये घटना हुई है। सदर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार वायुसेना में कार्यरत वारंट ऑफिसर वेदपाल ने आज दोपहर मे जयपुर रोड़ स्थित एयरफोस एरिया में अपने बैरक के पास पेड़ से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। उसके बैरक से एक सुसाईड नोट भी मिला है, जिसमें उसने लिखा है कि काम के दबाव के चलते वो मानसिक परेशान था। वेदपाल के परिजनों का आरोप है कि उसके अधिकारीयों द्वारा उसे परेशान किया जा रहा था, लम्बे समय से उसकी छुट्टी भी स्वीकृत नहीं की जा रही थी। साथ ही उसके साथ दुव्र्यव्यवहार किया जा रहा था। जिसके चलते उसने आत्महत्या कर ली है। सदर पुलिस ने मामले में धारा 306 व 34 आईपीसी के तहत आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरित करने का मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की जांच एसआई बेगराज कौ सौंपी गई है।


