
बीकानेर : इन गांवों की गाडिय़ों को टोल मुक्त करने की मांग पर बनी सहमति, प्रदर्शन समाप्त





बीकानेर : इन गांवों की गाडिय़ों को टोल मुक्त करने की मांग पर बनी सहमति, प्रदर्शन समाप्त
बीकानेर। वाहनों को टोल मुक्त करने का प्रदर्शन विभिन्न मांगो पर सहमति बनने के बाद आज चौथे दिन समाप्त हो गया। प्रतिनिधि मंडल और प्रशासन के बीच वार्ता के बाद विभिन्न मांगो पर सहमति बनने पर एलान किया और प्रदर्शन को खत्म किया गया। टोल ठेकेदार द्वारा पूर्व में 12 गांवों की गाडिय़ों के टोल मुक्त करने का आश्वासन दिया। जिसके बाद इसमें 6 गांवोंं को और जोड़ा गया है। जिसमें छोटी गाडिय़ों को टोल मुक्त कर देने, बड़ी गाडिय़ों से टोल राशि लिए जाने पर सहमति बनी है। वार्ता में चौकी के नियमानुसार होने की जानकारी देते हुए पूर्व के 12 गांव ठुकरियासर, आड़सर, धीरदेसर, सुरजनसर, उदासर चारणान, उदरासर, मोमासर, लालासर, सत्तासर, जालबसर और बीरमसर की छोटी गाडिय़ों को टोल फ्री रखने, और इसमें 6 गांव लिखमादेसर, लाखनसर, भादासर, आसासर, कुंतासर व जेतासर को शामिल किए जाने की स्वीकृति दी गई। प्रशासन और प्रदर्शनकारियों के बीच दो दौर की वार्ता हुई। जिसमें सहमति बनने के बाद धरना, प्रदर्शन खत्म कर दिया गया। जिसमें करीब डेढ़ दर्जन गांवों में वाहनों को टोल मुक्त करने और बड़े वाहनों को पूर्व की भांति रूपए लेने पर सहमति बनी। वार्ता उपखंड अधिकारी शुभम शर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुई। स्टेट हाइवे के चूरू कार्यालय के एईएन शंकरलाल खिचड़ व स्थानीय टोल ठेकेदार क्षितिज चौधरी शामिल हुए। वहीं धरनार्थियों के प्रतिनिधि मंडल में पूर्व विधायक मंगलाराम गोदारा,डॉ. विवेक माचरा,पूनमचंद नैण, राधेश्याम सिद्ध, सुनील मलिक, रेवंतराम भामूं, सुनील तावणियां, मुकेश ज्याणी, संतोष गोदारा धोलिया सहित अनेक धरनार्थी शामिल हुए।

