[t4b-ticker]

बीकानेर- महिला की दर्दनाक मौत के बाद बिफरे झंवर, करेंगे आमरण अनशन !

खुलासा न्यूज़, नोखा/ बीकानेर। नोखा कस्बे के मध्य से गुजरे राष्ट्रीय राजमार्ग 89 पर आज हुई सड़क दुर्घटना में एक महिला की दर्दनाक मौत के बाद नोखा नगरपालिका अध्यक्ष नारायण झंवर के नेतृत्व में गुरुवार सुबह 11 बजे राजेन्द्र पेट्रोल पंप से बड़ी संख्या में कस्बेवासी उपखंड अधिकारी को ज्ञापन देने जाएंगे।
झंवर ने बताय कि नोखा के मध्य से गुजरने वाले हाईवे जो नोखा गांव से चरकड़ा तक 14 किलोमीटर का है वहां सैकड़ों गड्ढे बन गए है। केन्द्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितीन गडकरी के नाम ज्ञापन दिया जाएगा। पालिका अध्यक्ष ने बताया कि यदि 24 अगस्त तक सड़क का कार्य शुरू नहीं करवाया गया तो तो वे खुद 25 अगस्त से नोखा उपखंड कार्यालय के बाहर आमरण अनशन पर बैठेंगे।

Join Whatsapp