
बीकानेर / रात्रि को घर में घुसकर कमरे से उठाकर ले गए बक्सा, मुक़दमा दर्ज





खुलासा न्यूज़ लूणकरणसर बीकानेर संवाददाता लोकेश कुमार बोहरा। परिवादी भीख नाथ पुत्र मेघनाथ निवासी हसेरा ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। परिवादी ने बताया दिनांक 29 अगस्त 2022 को रात्रि को खाना खाकर मैं बाहर सो रहा था बाखल में और मेरी बीवी और बच्चियां ऊपर सो रही थी। अर्ध रात्रि को अज्ञात व्यक्ति आकर मेरे घर में घुसकर कमरे से बक्सा उठाकर ले गया। सुबह खोजबीन की तो बक्सा मेरे खेत में मिला था जो खाली पड़ा था उसमें रखे नगदी सोने जेवरात गायब थे। पुलिस ने एफआईआर दर्ज की मामले की जांच पूर्णीराम कर रहे हैं हेड कांस्टेबल।


✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |