
बीकानेर / जमीन पर पटककर मारपीट की फिर की लज्जा भंग, मुक़दमा दर्ज





खुलासा न्यूज़ , श्रीडूंगरगढ़ । खेत में जबरन रेवड़ घुसा कर पकी पकाई फसल चरवाने व विरोध करने पर महिला को पीटने व लज्जा भंग कर दंपति से मारपीट करने व जातिसूचक गालियां देने का मामला सामने आया है। क्षेत्र के गांव कुनपालसर निवासी मोटाराम पुत्र शेराराम ने मामला दर्ज करवाते हुए बताया कि 13 नवंबर को सुबह दस बजे सोहनराम पुत्र फुसाराम जाट व सोहनराम के दो बेटे मुखराम व बजरंगलाल निवासी कुनपालसर करीब 40-45 भेंड़े व तीन भैंसे लेकर उसके खेत में घुस गए। खेत में मोठ का खला भेड़ों व भैसो को खिलाने लगे। पीड़ित की पत्नी केमल देवी ने मना किया तो मुखराम ने केलम देवी के बाए हाथ की अंगुली को दांत से काट दिया। आरोपियो ने उसे जमीन पर पटककर मारपीट की व लज्जा भंग की। जब रोला सुनकर पीड़ित उसे बचाने पहुंचा तो आरोपियों ने उससे भी मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच सीओ दिनेश कुमार को सौंप दी है।

 Join Whatsapp
	Join Whatsapp



