
बीकानेर/ आखिर आईजी के निर्देश पर एसपी ने किया आज थानाधिकारी को रिलीव






खुलासा न्यूज बीकानेर। आखिरकार आईजी ओमप्रकाश के आदेश पर एसपी ने आज एक थानाधिकारी को रिलीव किया है। जामसर थानाधिकारी पवन सिंह को कार्यमुक्त किया है। दरअसल डीजीपी के निर्देश पर तबादला हुआ था, हालांकि एक केबिनेट ने कोशिश भी की, लेकिन आखिरकार आईजी ओमप्रकाश के आदेश पर अमल हुआ।


