बीकानेर/ प्रशासन गांवों के संग अभियान, गिराजसर में आयोजित हुआ शिविर

बीकानेर/ प्रशासन गांवों के संग अभियान, गिराजसर में आयोजित हुआ शिविर

बीकानेर । प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत मंगलवार को श्रीकोलायत की ग्राम पंचायत गिराजसर में शिविर आयोजित हुआ। शिविर में नामांतरणकरण के 159, राजस्व अभिलेखों व खाता शुद्धीकरण के 84, खाता विभाजन के एक, रास्ते के 21 तथा सीमा ज्ञान के 15 प्रकरणों का निस्तारण किया गया। इनके अतिरिक्त जाति, मूल निवास व जन्म प्रमाण पत्र के 243 आज्ञा पत्र व राजस्व रिकार्ड की 126 प्रतिलिपियां जारी की गई। शिविर में नोडल अधिकारी के.एल. सोनगरा, प्रभारी अधिकारी व उपखंड अधिकारी प्रदीप कुमार चाहर, तहसीलदार सुल्तान सिंह, तहसीलदार (उपनिवेशन) शिव प्रकाश गौड़ तथा झंवर लाल सेठिया आदि मौजूद रहे।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |