बीकानेर से खबर- बिना मास्क सामान देते दुकानदार सहित दस जनों पर हुई कार्यवाही

बीकानेर से खबर- बिना मास्क सामान देते दुकानदार सहित दस जनों पर हुई कार्यवाही

2200 रु जुर्माना वसूला
खुलासा न्यूज़, बीकानेर। नापासर थाना पुलिस ने शुक्रवार को थाना क्षेत्र के नापासर सहित सींथल,मूंडसर,सुरतसिंहपुरा व रामसर आदि गाँवो में राजस्थान महामारी अध्यादेश अधिनियम 2020 के तहत जारी दिशा निर्देशों का उल्लंघन करने पर दस जनो पर कार्यवाई की,थानाधिकारी संदीप पुनिया,हैड कांस्टेबल गोकुलचन्द मीणा,कॉन्स्टेबल लक्ष्मण,आरिफ,बलवान ने आठ जनो पर मास्क नही लगाने,एक दुकानदार पर बिना मास्क सामान देने व एक अन्य पर तय दूरी का पालन नही करने पर जुर्माना लगाया गया,2200 रु जुर्माना राशि वसूल की गई,हेड कॉन्स्टेबल गोकुलचन्द मीणा ने बताया कि 6 वाहन चालको पर एमवी एक्ट के तहत कार्यवाई की गई,दो बाइक को सीज किया गया।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 91800 रेट , 22 कैरट 96800 चांदी 120700 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 91800 रेट , 22 कैरट 96800 चांदी 120700 |