Gold Silver

बीकानेर / युवती को भगा ले जाने का आरोप, पुष्करणा स्कूल के पास किया जानलेवा हमला, परस्पर मुक़दमे दर्ज

खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । युवती को भगा ले जाने और परिजनों को डराने धमकाने का मामला सामने आया है। पुष्करणा स्कूल के पास जानलेवा हमला किया गया । इस मामले को लेकर परस्पर मुक़दमे दर्ज करवाया गया है । पुलिस ने दोनो पक्षों की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

यह है पूरा मामला
इस सम्बंध में साले की होली निवासी मनोज किराडू ने अरूण,मितेश किराडू, जीतू, विराज रंगा उर्फ वीरू, मुकुल आचार्य, अंकित आचार्य, आशीष व्यास सहित 10 अन्य लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। प्रार्थी ने बताया कि उसकी भतीजी कोलकता से गुमशुदा हुई। जिसकी रिपोर्ट कोलकता में दर्ज करवायी गयी है। पता लगाने पर सूचना मिली की योगेश पुरोहित उसे बहला फुसलाकर ले गया है। इसकी सूचना मिलने पर प्रार्थी के परिजन आरोपी के घर पहुंचे और बातचीत की। जिसके बाद आरोपी प्रार्थी व उसके भाई के घर पहुंचे ओर चेतावनी देते हुए कहा कि हम तुमकों कहीं का नहीं छोड़ेगे। आरोपियों ने प्रार्थी व उसके भाई के साथ मारपीट भी की।

प्रार्थी ने बताया कि आरोपी हाथों में कुल्हाड़ी, चाकू, सरिया लेकर आए जानलेवा हमला करने की कोशिश की। इस दौरान आसपास के लोगों ने बीचबचाव किया। प्रार्थी ने बताया कि आरोपियों द्वारा हवा में लहराकर हथियारों से डराया जिसके वीडियो भी हमारे पास उपलब्ध है। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं दूसरी तरफ से भी क्रॉस मुकदमा दर्ज करवाया गया है। इस सम्बंध में अरूण पुरोहित ने मनोज, रविकंत सहित 6-7 अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। प्रार्थी ने बताया कि वह घर पर बैठा था। इसी दौरान आरोपी आए और उसे उठाकर ले गए। जिसके बाद आरोपियों ने उसके साथ पुष्करणा स्कूल के पास बुरी तरीके से मारपीट की। जिससे उसके चोटें आयी। प्रार्थी ने बताया कि ना तो मेरी आरोपियों के साथ रंजिश है और ना ही अन्य बात लेकिन फिर भी बिना बात के मेरे साथ मारपीट की।

Join Whatsapp 26