
बीकानेर से खबर- ट्रक-ट्रेलर छीनने का आरोपी गिरफ्तार, ट्रेलर बरामद





खुलासा न्यूज, बीकानेर/ नोखा। लगभग एक साल पूर्व ट्रक ट्रेलर छीनने वाले आरोपी को नोखा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बता दें कि 24 अप्रैल 2021 को जयसिंहदेसर मगरा निवासी युवक ने ट्रक ट्रेलर जबरदस्ती छीनने का मामला दर्ज करवाया था। पीडि़त ने दो लोगों पर आरोप लगाया था । पुलिस ने एक साल बाद आरोपी पुखराज बिश्नोई को किया गिरफ्तार किया है। आरोपी की निशानदेही पर 25 लाख रु का ट्रक ट्रेलर किया बरामद किया है। सीआई ईश्वर प्रसाद और सौभाग्य सिंह की टीम को सफलता मिली है।

