
बीकानेर / शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने वाला आरोपी गिरफ़्तार





खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । नया शहर पुलिस ने शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने के मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया है । पुलिस ने 20 सितम्बर को पीडिता द्वारा दर्ज करवाए गए मामले में यह कार्रवाई की है। पुलिस ने पीडिता की रिपोर्ट के आधार पर जांच के दौरान कार्रवाई करते हुए सब्जी मंडी के पीछे रहने वाले 23 वर्षीय मकसुद अली पुत्र इदरिश खां को गिरफ्तार किया है। जिससे पुछताछ जारी है।
यह है पूरा मामला
पीडिता ने मुकदमा दर्ज करवाते हुए बताया था कि उसका पति मजूदरी करने के लिए बाहर गया हुआ था। इसी दौरान उसकी पहचान आरोपी के साथ हुई। जिसके बाद आरोपी उसे नजदीकी बढ़ाने लगा। पीडिता ने बताया कि आरोपी उसकी मां के घर के पास रहता था। जिसके चलते उस पर विश्वास कर लिया। पीडिता ने बताया कि आरोपी को घर पर आने के लिए मना किया तो चाकू दिखाकर डराता ओर धमकाता।

